यूपी में इस सीजन पड़ेगी कम ठंड, लखनऊ सहित कई शहरों में कल बारिश का अनुमान

मौसम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भीषण ठंड का इंतजार करने वालों को इस साल भी मायूसी हाथ लग सकती है। मौसम विभाग ने फरवरी तक के लिए जारी पूर्वानुमान में इस वर्ष सर्दी कम पढ़ने के आसार जताएं हैं। वहीं सोमवार को लखनऊ समेत बुंदेलखंड और आसपास के 20 जिलों में बूंदाबांदी से बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, फरवरी तक के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार एलनीनो की परिस्थितियों के वजह से भारतीय उपमहाद्वीप पर वाकर सेल से शुष्क गर्म हवाओं का अधोगमन होगा। इसकी वजह से दिसंबर 2023 से लेकर फरवरी 2024 के दौरान देशभर के अधिकतम भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। यही वजह है कि शीतलहर में भी दो-चार दिन की कमी आएगी।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान, यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

वहीं, सोमवार को लखनऊ और बुंदेलखंड के आस-पास के कई जगहों पर बारिश हो सकती है। शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक होकर 16.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी यूपी के जिलों में घने कोहरे के साथ मौसम शुष्क रहेगा। वहीं आगरा कानपुर, झांसी ललितपुर समेत आसपास के नौ जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस पास दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित कई ज‍िलों में ठंडी हवाओं से मौसम में बदलाव, स्‍मॉग गहराया