48 घंटे के बाद मिलने लगेगी ठंड से राहत, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

दिल्ली में ठंड
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। जिले में लोगों को कड़ाके की ठंढ से निजात नहीं मिल पा रही है। लगातार तीन दिन तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से ठंढ से छुटकारा नहीं मिल रहा है। तीन दिन आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि के बाद शनिवार की रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे रविवार दोपहर करीब 11 बजे तक दृश्यता घटकर दस मीटर तक हो गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक 18 साल बाद फरवरी के महीने में इतना घना कोहरा और ठंढ पड़ रहा है। 48 घण्टों के बाद लोगों को ठंड से राहत मिलना शुरू हो जाएगी। इस बीच आसमान पर हल्की बदली छाई रहेगी बारिश की बहुत कम संभावना है। सोमवार से मौसम के साफ हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट, UP में अगले तीन दिन बारिश के साथ कड़ाके की ठंड की संभावना

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी तिवारी ने मीडिया को बताया कि आगामी 48 घण्टों तक ठंड से छुटकारा नहीं मिलेगा। 48 घण्टों के बाद लोगों को ठंड से राहत मिलना शुरू हो जाएगी। इस बीच आसमान पर हल्की बदली छाई रहेगी बारिश की बहुत कम संभावना है। सोमवार से मौसम के साफ हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम ने ली करवट, अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश ने बढ़ाई ठंड