लखनऊ में अचानक बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, वर्ल्ड कप मैच में भी आई बाधा

अचानक बारिश
लखनऊ में अचानक हुई बारिश से बचने की कोशिश करता एक ट्रॉलीमैन।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विक्षोभ का असर दिखने लगा है। जिसके कारण कई स्थानों पर सोमवार को मौसम का मिजाज बदला। दिन में हल्की खिली धूप के बाद शाम होते ही राजधानी लखनऊ में भी बारिश हुई, जहां ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच क्रिकेट विश्‍व कप का मैच चल रहा था। अचानक बारिश के कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।

लखनऊ में शाम को अचानक बदले मौसम से अंधेरा छा गया, जबकि तेज हवा और गरज के साथ हुई बारिश ने गर्मी से राहत पहुंचाई। तो दूसरी ओर बारिश से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मध्य वनडे वर्ल्ड कप का 14वां महा मुकाबले में थोड़ा खलल डाला। इस बीच शाम को साढ़े चार बजे के करीब हल्की बरसात से स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या बेहद कम रही।

यह भी पढ़ें- इस वजह से फिर करवट लेगा यूपी का मौसम, आएगी आंधी-बारिश, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व प्रयागराज सहित 71 जिलों में अलर्ट जारी

गौरतलब है कि 2023 वर्ल्ड कप के इस मैच में जो भी टीम जीतेगी आज उसका खाता खुलेगा। ऑस्ट्रेलिया को पहले भारत से हार मिली और उसके बाद उसे साउथ अफ्रीका ने हराया। तो वही, श्रीलंका को साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर बदलेगा मौसम, 20 जिलों में होगी बारिश