फिर बदला मौसम का मिजाज, लखनऊ में हुई तेज बारिश

तेज बारिश
फाइल फोटो।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। यूपी में मौसम के तेवर बदलने का सिलसिला जारी है। इस बीच लखनऊ में दो दिन बाद शुक्रवार को फिर मौसम बदला और तेज बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वांचल समेत 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में पांच मिमी औसत बारिश हुई, जो सामान्य बरसात आठ मिमी के अनुमान से 62 प्रतिशत ज्यादा है। इसी तरह एक जून से अब तक राज्य में 581 मिमी बारिश हुई हैं।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम रहेगा। जबकि प्रदेश के बलिया, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, शाहजहांपुर, कासगंज, फरुखाबाद, हरदोई, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, एटा, संभल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें लखनऊ-प्रयागराज व बनारस में कैसा रहेगा मौसम

12 जिलों में ज्यादा तो 32 जिलों में हुई सामान्य बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में औसत अनुमान से 120 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई। सामान्य बारिश वाले 32 जिले रहे तो 18 जिले ऐसे हैं जहां पर अनुमान से कम बारिश हुई है। 13 जिले ऐसे रिकार्ड किए गए हैं, जहां अत्यधिक कम बारिश दर्ज की गई हैं।

यह भी पढ़ें- UP में वायरल डेंगू का कहर से 39 लोगों की मौत, जान गंवाने वालों में अधिकतर मासूम