मौसम विभाग ने जारी किया यूपी के 38 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं

उमस भरी गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मानसून सक्रिय होने के चलते पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश जारी है। वहीं राजधानी लखनऊ में सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश से सरोजिनी नगर क्षेत्र की कई गलियों समेत अन्‍य इलाकों में जलभराव हो गया है। इस बीच रविवार को आंचलिक मौसम विभाग केंद्र ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 38 जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 सितंबर तक बारिश होगी। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा, हालांकि इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है।

दरअसल, मॉनसून की विदाई से पहले यूपी के तमाम जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 12.9 मिली लीटर बारिश हुई है। यह औसत अनुमान से 300 प्रतिशत ज्यादा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती में हुई।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हुई तेज बारिश, अमेठी, सोनभद्र समेत 15 जिले में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, हरदोई, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 25 या 26 सितंबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी के कई शहरों में दो दिन होगी गरज-चमक के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट