भारी बारिश का अलर्ट जारी, प्रशासन का कंपनियों को निर्देश कर्मचारियों को न बुलाएं कार्यालय

भारी बारिश

आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश और आंधी ने सामान्य जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। सड़कों पर पानी भर जाने और पेड़ गिरने की वजह से कई जगहों पर लंबे जाम लगे हैं, वहीं बिजली कटौती भी देखने को मिली है। एनसीआर में आज शाम तक भी तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में गुरुग्राम प्रशासन ने सभी प्राइवेट कंपनियों को एजवाइजरी जारी करते हुए कर्मचारियों को दफ्तर ना बुलाकर वर्क फ्रॉम होम (घर से ही काम कराने) रखें।

चंडीगढ़ मौसम विभाग की ओर से सोमवार को आंधी के साथ बारिश की भविष्यवाणी के बाद गुरुग्राम प्रशासन ने निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट कार्यालयों को सलाह दी है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहें ताकि सड़कों पर ट्रैफिर जाम से बचा जा सके। प्रशासन का कहना है कि इससे ना सिर्फ आम लोगों को सहूलियत रहेगी, बल्कि यातायात कम होने से सड़कों से पेड़ों को हटाने और मरम्मत कार्यों में तेजी लाने में भी मदद मिलेगी।

गुरुग्राम में सोमवार सुबह से ही भारी ट्रैफिक जाम रहा। गुरुग्राम ट्रैफिर पुलिस ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि जो लोग घर से काम कर सकते हैं, वो ट्रैफिक से बचें और दफ्तार ना आएं।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इस साल कैसी होगी बारिश

दिल्‍ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते कई इलाकों में हुए जलभराव देखने को मिला हैं। गुरुग्राम में लोगों को बिजली कटौती और यातायात जाम का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि यातायात के प्रबंधन के लिए प्रमुख जगहों पर करीब 2,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि का भी अलर्ट विभाग ने जारी किया है।

यह भी पढ़ें- IMD ने जारी किया उत्तर भारत में भीषण गर्मी-लू का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ से इन राज्यों में होगी बारिश