गुरुवार से बढ़ सकती है UP में ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी में ठंड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम करवट ले रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से लगातार तापमान बढ़ने से यूपी के कई जिलों में मौसम गरम हो गया था। अब मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में गुरुवार से अचानक ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले तीन-चार दिनों के अंदर उत्तराखंड में मौसम बिगड़ सकता है। भारी बर्फबारी और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने कई जिलों में घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में होने वाली बर्फबारी से यूपी में ठंड बढ़ेगी। पहाड़ों से आने वाली तेज ठंडी हवाओं से यूपी का मौसम एकदम से बदलने के आसार हैं। वैसे राजधानी लखनऊ में रातें बेहद ठंडी और दिन बेहद सुहावना हो रहा है, जबकि गुरुवार से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसकी वजह पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं होंगी।

यह भी पढ़ें- ठंड की दस्‍तक के साथ CM योगी का निर्देश, ऑनलाइन दर्ज कराया जाएगा रैन बसेरों का विवरण, ताकि आसानी से जा सके खोजा

वहीं मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री रहा। लखनऊ की हवा मंगलवार को भी बहुत खराब रही। इस दौरान एक्यूआइ 387 रहा।

वायु प्रदूषण बढ़ने से यूपी प्रदूषण बोर्ड ने तीन को नोटिस जारी किया। गोमतीनगर में विधिक सेवा प्राधिकरण की बिल्डिंग का निर्माण कर रही जल निगम, तुलसियानी इन्फ्रा बिल्डर और अवध बिहार में पॉवर ग्रिड कारपोरेशन की बिल्डिंग बना रही यूनिक इंफ्रा बिल्डर कंपनी को नोटिस दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण को लेकर अफसर की लापरवाही पर DM लखनऊ सख्‍त, रोका वेतन