दिल्ली-NCR में फिर बारिश के आसार, मौसम विभाग ने यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में जताई ओलावृष्टि की भी संभावना

बारिश व ओलावृष्टि
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। उत्तर पश्चिम भारत में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर सहित उत्‍तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल व अन्‍य कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 मार्च की रात से दिल्ली एनसीआर में मौसम बिगड़ने की संभावनाएं है, जो मार्च माह के लास्ट तक यानि 31 मार्च तक उत्तर पश्चिम के कई राज्यों में खराब रह सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 मार्च को पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना है, जबकि 30 मार्च को राजस्थान में ओलावृष्टि हो सकती है।

यह भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि ने तबाह की वाराणसी में टेंट सिटी, कॉटेज में ठहरा परिवार घायल

वहीं 30 मार्च को मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भी ओलावृष्टि की संभावनाएं है। आईएमडी ने 31 मार्च तक तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक में बारिश के साथ मौसम बिगड़ने का अनुमान जताया है।

जानकारी के मुताबिक इस बार लू चलने में देरी होगी। दिल्ली एनसीआर सहित वेस्ट यूपी में आज रात से ही मौसम बिगड़ने का अनुमान है। बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री, और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं अगले पांच दिनों तक ताममान में गिरावट आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का कई राज्यों में आज भी बारिश का अनुमान, यूपी के आगरा, बरेली व मथुरा समेत 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी