मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि ने तबाह की वाराणसी में टेंट सिटी, कॉटेज में ठहरा परिवार घायल

टेंट सिटी

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। उत्तर प्रदेश में अचानक खराब हुए मौसम से कई जिलों में तबाही का मंजर देखने को मिला है। वाराणसी समेत आस-पास के जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया है। वाराणसी में गंगा पार रेत पर बसाई गई टेंट सिटी का बुरा हाल हो गया। कई लग्जरी विला मंगलवार रात तेज आंधी और बारिश के दौरान गिर गए। इसके साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात कर्मियों के कुछ टेंट हवा में उड़ गए। इस दौरान टेंट सिटी के एक कॉटेज में ठहरा हुआ परिवार घायल हो गया।

वहीं टेंट सिटी की देख-रेख करने वाली संस्था की एक महिला और एक पुरुष भी घायल हो गए जिन्हें रामनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर रामनगर थाने की पुलिस के साथ ही अन्य जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है।

यह भी पढ़ें- कई शहरों में बारिश से बदला मौसम, प्रयागराज-बरेली व वाराणसी समेत 19 जिलों में अलर्ट जारी

मूसलाधार बारिश ने वाराणसी टेंट सिटी को तबाह कर दिया है। आठ से ज्यादा लक्जरी विला पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं, जबकि टेंट सिटी को तहस नहस कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारी तबाही के बाद दो दिन के लिए टेंट सिटी की बुकिंग बंद कर दी गई है। इसके अलावा सभी पर्यटकों को आधी रात को ही वहां से शिफ्ट कर दिया गया है। बुधवार सुबह से मरम्मत कार्य जारी है। टेंट सिटी की बैरीकेडिंग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा टेंट सिटी के अंदर कई कई कॉटेज को भी नुकसान पहुंचा। करीब-करीब पूरे परिसर में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज हवाओं के बाद छाया अंधेरा, मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले