कई शहरों में बारिश से बदला मौसम, प्रयागराज-बरेली व वाराणसी समेत 19 जिलों में अलर्ट जारी

बारिश का अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम का उलटफेर लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या समेत कई जिलों में बादल छाए हैं, जबकि सुबह आगरा और झांसी में जमकर बारिश हुई। मथुरा में देर रात ओले गिरे। जिससे मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार अब अगले पांच दिन तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा।

वहीं शनिवार-रविवार को प्रदेश में 1.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश और ओले गिरने की वजह से प्रदेश में करीब तीन डिग्री सेल्सियस पारे में औसत गिरावट हुई, जबकि बिजनौर 15.2°C के साथ सबसे ज्यादा ठंडा दर्ज किया गया। मथुरा में रविवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं। देर रात हुई बारिश से मौसम ठंडा है। रविवार सुबह भी कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।

इसके अलावा झांसी में रविवार सुबह गरज के साथ कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई, जबकि शहरी इलाके में हल्की बूंदाबादी हो रही। मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मार्च तक बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है। साथ में तेज आंधी भी चल सकती है। आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

वहीं आगरा में आज सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 21 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। वहीं, बारिश और ओले गिरने से गेहूं, सरसों और आलू की फसलों को नुकसान हुआ है। 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

यह भी पढ़ें- मौसम की करवट से दिल्ली-NCR में बरसे बादल, तेज हवाओं ने कराया ठंड का एहसास

साथ ही कानपुर में रविवार को अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना है। शहर में शनिवार से रविवार सुबह के बीच 6.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बादल और बारिश की वजह से दिन का तापमान 2 डिग्री लुढ़ककर 26.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि सोमवार से बारिश में कमी आ सकती है। इसके बाद फिर से धूप तेज होने की संभावना है।

इन शहरों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, हापुड़, नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद, रामपुर, बिजनौर, बदायूं, संभल, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत, प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई शहरों में ओले गिरने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-कानपुर, अयोध्या में बारिश, यूपी के 20 शहरों में बरसात व तेज हवा का अलर्ट जारी