लखनऊ-कानपुर, अयोध्या में बारिश, यूपी के 20 शहरों में बरसात व तेज हवा का अलर्ट जारी

शहरों में बरसात
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। इन दिनों मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा। ऐसे में लखनऊ, कानपुर, आगरा और अयोध्या में शुक्रवार को हल्‍की व मध्‍यम बारिश हुई। वहीं, झांसी और प्रयागराज में काले बादल छाए रहें। मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 शहरों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है। अयोध्या में रूक-रूककर बारिश हो रही है।

शुक्रवार को लखनऊ के कई इलाकों में सुबह सात बजे से बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के आस-पास रहेगा। अधिकतम तापमान 30 से 33°C तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने मीडिया को बताया कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से तापमान से गिरावट भी आई है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अगले तीन-चार दिनों यानी 20 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है।

किसानों के लिए एडवाइजरी

वहीं मौसम विभाग ने बदलते मौसम को देखते हुए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसानों को सिंचाई न करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें। बुवाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव भी न करें। आंधी-बारिश से फसल गिरने की आशंका है। बारिश ज्यादा हुई तो सरसों की फसल को अधिक नुकसान हो सकता है।

इन 20 शहरों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन 20 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उनमें प्रयागराज, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, बरेली, हमीरपुर और झांसी हैं।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान लखनऊ, प्रयागराज समेत इन जिलों में चार दिन तक होगी बारिश

इसके अलावा मथुरा में शुक्रवार सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। गुरुवार को तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान है, जबकि वाराणसी में दूसरे दिन भी आसमान में बादल छाया हुआ है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस समय पश्चिम की तरफ से हवाएं चल रही है।

यह भी पढ़ें- मौसम की करवट से दिल्ली-NCR में बरसे बादल, तेज हवाओं ने कराया ठंड का एहसास