UP: मार्च में ही सितम ढा रही गर्मी, नहीं दिख रहे राहत के आसार, मौसम विशेषज्ञों ने बताई वजह

बदलेगा मौसम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मार्च का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ और गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। गर्मी के इस सितम से खासकर दोपहर में आम आदमी का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा। मौसम विशेषज्ञों भी इसे असामान्य करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि दक्षिण से हवाएं समय से पहले आ गईं, जिससे हीट वेव जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह भी गर्मी का सितम जारी रहेगा। वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। फिलहाल, प्रदेश में दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है और मार्च के आखिर तक तापमान में वृद्धि का सिलसिला जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इस बार गंगा के मैदानी क्षेत्रों में सामान्य से कम पड़ेगी गर्मी, इन राज्यों में चढ़ेगा पारा

आईएमडी के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही है। दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्र ने बताया कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल होती हैं। इन गर्म हवाओं के चलते ही लगातार झांसी समेत बुंदेलखंड का तापमान बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- अगर आप भी गर्मी में वेकेशन पर चाहते हैं जाना, तो भारत की इन जगहों पर जरूर जाएं