IMD ने जारी किया हीटवेव अलर्ट, इस राज्य में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद

आरयू वेब टीम। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) द्वारा जारी हीटवेव अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए, गोवा शिक्षा विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर से पहले स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। शिक्षा निदेशक शैलेश झिंगाडे ने मीडिया को बताया कि गर्मी की चेतावनी के कारण विभाग ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, “हमने स्कूलों से छात्रों को दोपहर तक जाने की अनुमति देने को कहा है। यह आज और कल के लिए है।”

आइएमडी ने कहा “कृपया ध्यान दें कि उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा में अलग-अलग स्थानों पर  हीटवेव की  स्थिति होने की संभावना है। 11 मार्च से अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो-तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। नवीनतम टिप्पणियों और संख्यात्मक मौसम भविष्यवाणी मॉडल मार्गदर्शन के आधार पर चेतावनी जारी की जाती है।”इसमें कहा गया है, “गोवा में अधिकतम तापमान अपने सामान्य तापमान से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है।”

यह भी पढ़ें- सर्द हवाओं ने बदला मौसम का तेवर, IMD ने जारी की बारिश-तूफान की चेतावनी

राजधानी में बुधवार को दिन का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था, हालांकि शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि जितने भी स्कूल परीक्षा करा रहे हैं, उन्हें परीक्षा का समय पहले करने को कहा गया है। सूत्रों ने कहा, “प्रबंधन को इस पर काम करना होगा और परीक्षा के समय को आगे बढ़ाना होगा। उन्हें इसे गंभीरता से लेना चाहिए।”

यह भी पढ़ें- यूपी में बारिश ने होली के रंग में डाला भंग, लखनऊ में तेज बारिश, आगरा में गिरे ओले