पश्चिमी विक्षोभ व पूर्वी हवाओं से और बदलेगा यूपी का मौसम, बदली-बारिश के आसार

कोल्ड डे की चेतावनी

आरयू वेब टीम। यूपी में लगातार ठंड का प्रकोप जारी है। ऐसे में चार फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदली और बारिश के आसार हैं। पांच फरवरी को पूर्वी यूपी में बारिश की उम्मीद है, बारिश का सिलसिला छह फरवरी को भी जारी रहेगा। मौसम में ये बदलाव जम्मू-कश्मीर के पास बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के चलते होगा। वहीं मंगलवार को लखनऊ, मुरादाबाद व वाराणसी समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चल रही। कोहरे की वजह से विजि‍बिलिटी काफी कम हुई। लोगों ने बताया कि कोहरे के कारण दिनचर्या बाधित हुई है।

मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले दो-तीन दिन राजधानी लखनऊ व आसपास मौसम साफ रहेगा। सुबह कोहरे के बाद धूप निकलेगी जिससे गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी। हालांकि चार फरवरी से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। चार फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। वहीं पांच फरवरी को पूर्वी यूपी में बदली-बारिश का मौसम रहेगा। लखनऊ में भी पांच फरवरी को बदली के साथ बारिश हो सकती है। छह फरवरी को भी कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- ठंड और कोहरे से थमी जिदंगी की रफ्तार, नहीं दिख रहे राहत के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ के अलावा बाराबंकी, सीतापुर, कानपुर देहात, उन्नाव,कानपुर नगर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, अमरोहा,मुरादाबाद, मिर्जापुर, गाजीपुर,बलिया, मऊ,जौनपुर,आजमगढ़,वाराणसी व आसपास के इलाकों में सुबह कोहरा रहने की उम्मीद है।

वहीं कुछ इलाकों में दिन भी बेहद ठंडे होंगे। जालौन, औरैया, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, संत रविदास नगर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती,बहराइच, हरदोई, रायबरेली, कानपुर देहात, कानपुर शहर शीत लहर की चपेट में रहेंगे।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया UP के इन सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं बढ़ाऐंगी गलन