लखनऊ-वाराणसी सहित आस-पास के इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

लखनऊ में बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ, वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में शुक्रवार दोपहर हुई तेज बूंदाबांदी ने ठिठुरन बढ़ा दी है। इसके पहले, लखनऊ के रात के पारे में लगातार वृद्धि और दिन के पारे में गिरावट हो रही थी। शुक्रवार को बारिश से दिन के हालात भी बदल गए। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कई दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 17.2 और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा। एक जनवरी को अधिकतम व न्यूनतम तापमान 19.3 व 8.4 डिग्री रहा, दो जनवरी को क्रमश: 18.4 व 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें- बारिश ने बढ़ाई ठंड व गलन, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि आगरा, हाथरस, मथुरा और उसके आस-पास के इलाकों में शीत से अत्यधिक शीत दिवस रहने की संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नोएडा और गाजियबाद समेत एनसीआर में भीषण ठंड का प्रकोप है। यहां पर कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। सीजन का सबसे ठंडा दिन गुरुवार रिकॉर्ड किया गया। ये स्थिति अभी बने रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- पहाड़ों से भी ठंडा हुआ यूपी के शहरों का मिजाज, मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 51 जिलों में जारी किया कोहरे का अलर्ट