लखनऊ समेत पूरे UP का बदलेगा मौसम, पहाड़ी क्षेत्र में होगी बर्फबारी

बदलेगा मौसम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनों लगातार मौसम तेवर बदल रहा है। फरवरी में निकल रही तेज धूप ने लोगों को मई-जून की गर्मी का एहसास कर दिया। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम बदला रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की वजह से तराई क्षेत्रों में ठंड बढ़ेगी। आने वाले पांच दिन में उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों में पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री ज्यादा रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 25 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा, जिससे कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ये पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव 27 फरवरी तक रहेगा। इसके बाद 28 फरवरी से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर 28 फरवरी से दो मार्च के बीच दिखेगा।

यह भी पढ़ें- दो मौसम प्रणाली के असर से बढ़ी फरवरी में ही तपिश, राहत मिलने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में सुबह के वक्त कोहरा रह सकता है, जबकि बादलों की आवाजाही भी बीच-बीच में जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- सर्द हवाओं ने बदला मौसम का तेवर, IMD ने जारी की बारिश-तूफान की चेतावनी