यूपी के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें लखनऊ-प्रयागराज व बनारस में कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ में भारी बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, आगरा, सुल्तानपुर, पटना बालुरघाट से होते हुए पूर्व की ओर नागालैंड जा रही है। ट्रफ लाइन की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 7.2 मिमी औसत बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह से लखनऊ में आसमान में बादल छाए हैं, जिससे दोपहर बाद बारिश की संभावना है।

वहीं मौसम विभाग के निदेशक, जेपी गुप्ता के अनुसार यूपी के 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे में कानपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, 21 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बस्ती जिला ठंडा रहा है। जेपी गुप्ता ने बताया कि आज 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बिजली की गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

साथ ही मौसम विभाग ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर और देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सोनभद्र, हरदोई जैसे जिलों में बरसात की संभावना जताई है।

इसके अलावा प्रयागराज में बुधवार की सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई है। आसमान में घने बादल हैं। तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। शाम को तेज आंधी आने का पूर्वानुमान है। दोपहर तक हवा का दबाव 17 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा था। शाम को 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। सुबह 1.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने लखनऊ समेत यूपी के 46 जिलों में तेज बारिश का जारी किया अलर्ट

जबकी वाराणसी में आज मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत दिए हैं। अगले चार-पांच दिन तक बादलों की वजह से तापमान भी पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ सकता है। बुधवार की सुबह बनारस का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार की रात दो मिलीमीटर बारिश हुई। दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। वाराणसी में आसमान में सुबह से बादल छाए हैं। शाम तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

क्या है मानसून की ट्रफ लाइन?

पाकिस्तान और राजस्थान के बीच के क्षेत्र में जब लो प्रेशर सिस्टम बनता है, तब उससे निकलने वाली रेखा ट्रफ लाइन कहलाती है। यह लाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है। इस वजह से मानसून सक्रिय होता है।

ट्रफ लाइन की वजह से यूपी के मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, संतकबीर नगर, गोरखपुर, मऊ, बलिया, बनारस, फतेहपुर, फुरसतगंज, लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, कानपुर, मैनपुरी, हाथरस और आगरा जैसे जिलों में मानसून सक्रिय है।

यह भी पढ़ें- एकाएक हुई बारिश ने बदला लखनऊ का मौसम, UP के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी