एकाएक हुई बारिश ने बदला लखनऊ का मौसम, UP के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी

कोरोना संक्रमित
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। लगातार मौसम अपना तेवर बदल रहा है। गुरुवार को तेज धूप ने जहां उमस बढ़कर लोगों को परेशान किया। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की सुबह तेज धूप के साथ शुरू हुई, लेकिन दस बजते-बजते बादलों ने डेरा डाला और जगह-जगह लगभग एक से दो घंटे तक पानी बरसता रहा।

बारिश के बाद राजधानीवासियों को तेज धूप व गर्मी से जहां काफी राहत मिल गयी। वहीं बारिश के प्रेमियों ने भीगने जमकर लुत्‍फ उठाया। इसके साथ ही एकाएक हुई बारिश ने ऑफिस व अन्‍य काम से जा रहें लोगों को भी भिगोया। बिना अंदेशे के हुइ बारिश ने दूर-दराज के इलाकों से परीक्षा देने आए बीएड के परिक्षार्थियों को भी परेशान किया। परीक्षा के बाद परिक्षार्थी किसी तरह बारिश से बचने की जुगत लगाते रहें।

वहीं आज मौसम विभाग ने जहां प्रदेश के कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही बताया कि कई इलाकों में बूंदाबांदी के बावजूद उमस और गर्मी का असर दिखता रहेगा।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी लखनऊ समेत यूपी के इन 41 शहरों में होगी भारी बारिश, जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, अगले कुछ दिन कई जिलों में यलो अलर्ट जारी रहेगा। शनिवार के लिए जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, आगरा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा शामिल है।

मौसम बुलेटिन के मुताबिक, वीकेंड पर कई प्रदेश में बारिश का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। बूंदाबांदी और फुहारें जारी रहेंगी। कहीं-कहीं तेज बरसात भी होगी। मौसम विभाग के आकलन के मुताबिक पारे के तेवर एसे ही रहेंगे। नौ अगस्त को पारे में गिरावट आने और बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बीच बूंदाबांदी होती रहेगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में बदले मौसम के मिजाज ने दी उमस से राहत, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी