मौसम विभाग की चेतावनी लखनऊ समेत यूपी के इन 41 शहरों में होगी भारी बारिश, जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भीषण गर्मी से राहत
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में मानसून की सक्रियता का असर दिखने लगा है। मंगलवार को भी लखनऊ में बादल छा गए और तेज बारिश हुई। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी के दस से अधिक जिलों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है। लखनऊ मौसम विभाग ने प्रदेश के 41 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 50 किमी से लेकर 80 किमी की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं।

लंबे इंतजार के बाद प्रदेश पर मौसम मेहरबान हुआ। कुछ जिलों में दिन भर हुई बरसात में पारा बीते दिनों की तुलना में गिरा तो जरूर, लेकिन आद्रता की अधिकता ने इसे बेअसर कर दिया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, अभी दो से तीन दिन तक ऐसे ही हालात रहेंगे।

मौसम विभाग चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यूपी की राजधानी लखनऊ समेत बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, संभल, एटा, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का भी खतरा है।

यह भी पढ़ें- यूपी में बदले मौसम के मिजाज ने दी उमस से राहत, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

यूपी के 10 जिलों में मौसम का अपडेट्स

मुरादाबाद में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। मौसम सुहाना हो गया है। लोगों ने उमस से राहत की सांस ली है।

गोरखपुर के अलग-अलग इलाकों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। वातावरण में काफी नमी है।

सहारनपुर में आज बारिश नहीं हुई, लेकिन बादल छाए हुए हैं। यहां अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

अलीगढ़ में सोमवार रात से बारिश हो रही है। शहर की वीआईपी कालोनियों समेत प्रमुख बाजारों में पानी भरा हुआ है।

आगरा में रात से सुबह 11 बजे तक बरसात हुई है। दोपहर बाद हल्की धूप निकली तो उमस बढ़ गई है।

कानपुर में बदली छाई हुई है। उमस भी बनी हुई है। सुबह महज 10 मिनट के लिए बूंदाबांदी हुई है।

प्रयागराज में सुबह से बादल छाए हैं। अभी बारिश नहीं हुई है। हालांकि शाम तक बारिश के आसार हैं।

अयोध्या में बादल छाए हुए है। अगले कुछ ही घंटे में तेज बरसात के आसार बन रहे हैं। ठंडी हवाएं चल रही हैं।

वाराणसी में मौसम साफ है। सुबह से धूप निकलने के कारण गर्मी व उमस है। तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है।

बरेली में रुक-रुक कर अब तक करीब 15 एमएम तक बारिश हो चुकी है। अभी भी घने बादल छाए हुए हैं। शाम तक तेज बारिश होने की संभावना है।

बारिश से मौसम सुहाना हुआ तो पर्यटक आगरा में ताजमहल देखने पहुंचे हैं।

बारिश से मौसम सुहाना हुआ तो पर्यटक आगरा में ताजमहल देखने पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के इन हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी