यूपी में बारिश का इंतजार खत्म, लखनऊ समेत कई शहरों में झमाझम बरसे बादल

यूपी में बारिश
हजरतगंज में बारिश के दौरान जमा पानी। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सावन की पहली झमाझम बारिश से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर कानपुर तक का मौसम आज सुहाना हो गया। यूपी के विभिन्न इलाकों में बुधवार दोपहर से शाम तक खूब बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या से लेकर यूपी के कई जिलों में आज बारिश हुई। अब भी राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है।

बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद ही आसमान में बादल मंडराने लगे और दो बजे के बाद से झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी राहत मिली। दूसरी ओर हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम की पोल खुल गई। लखनऊ में जगह-जगह जलभराव हो गया। इस जलभराव के कारण शहर में जगह-जगह जाम भी लग गया।

इसके अलावा अयोध्या से लेकर कानपुर, बिजनौर, गाजियाबाद और नोएडा तक में झमाझम बारिश से यह इंतजार खत्म हो गया। यूपी के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए थे। अलग-अलग इलाकों में लोग सावन की पहली बारिश का आनंद उठाते दिखे। मौसम विभाग ने आज से 23 जुलाई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा, बिजनौर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई थी। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था। अब इन इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश का यह सिलसिला अगले 23 जुलाई तक जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें- बदलेगा UP का मौसम, लखनऊ-कानपुर समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश

बता दें कि पिछले रविवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा समेत राज्य के कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। उसके बाद से लगातार बादल छाए हुए हैं। अब तक यूपी वालों को मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार था, जो आज पूरा हो गया। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को यूपी के कई जिलों में बारिश होगी।

इन जगहों पर जताई गई बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, संत रवि दास नगर, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हाथरस, बहराइच, हरदोई, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, औरैया, पीलीभीत, बरेली,  शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें-“लखनऊ में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, 30 जून तक ऐसे ही मिलेगी राहत