लखनऊ समेत कई जिलों में अचानक हुई तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में मौसम ने एक बार फिर लोगों को चौंका दिया है। पिछले चार-पांच दिनों से जारी तेज धूप शुक्रवार को सुबह भी निकली, लेकिन दोपहर तक मौसम ने करवट ली,जिससे दिन में घुप्प अंधेरा छा गया। दोपहर के डेढ़ बजते-बजते काले बादलों का आसमान में जमावड़ा शुरू हो गया। साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

लखरनऊ में आज दोपहर के पौने दो बजे के आस-पास घने बादल आसमान में ऐसे छाये कि भरी दोपहरी में अंधेरा छा गया। लोगों को सड़क पर गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। कुछ ही पलों में तेज बारिश भी शुरू हो गयी। बारिश की रफ्तार इतनी तेज थी कि मिनटों में ही लोगों के आस-पास पानी जमना शुरू हो गया।

मौसम विभाग ने दोपहर के साढ़े बारह बजे ही मौसम में इस बदलाव का अंदेशा जाहिर कर दिया था। लखनऊ के आस-पास के जिलों बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, बहराइच और लखीमपुर खीरी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज बारिश के साथ तूफान, बिजली के खंभे-पेड़ गिरे, भारी जलभराव, कमिश्नर व DM की अपील बहुत जरूरी होने पर ही निकले घर से बाहर

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वांचल के जिलों में भी या तो बारिश शुरू हो गयी है या फिर शाम तक होने की संभावना है। लखनऊ और आसपास के जिलों में शाम तक तेज बारिश का सिलसिला चल सकता है। बारिश की रफ्तार इतनी है कि शहर के कई इलाकों में फिर से जलभराव की समस्या खड़ी हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग ने बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के खतरे के प्रति भी लोगों को सावधान किया है। बारिश के दौरान लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही कच्चे मकानों के नुकसान की भी आशंका जाहिर की गई है, जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश के साथ आंधी के चलने की भी आशंका जाहिर की गई है।

यह भी पढ़ें- तेज बारिश के बीच चौक में टी सेंटर में लगी आग