वरिष्ठ नेताओं को सपा में शामिल कर बोले अखिलेश, देश व संविधान बचाने वाला है यूपी का अगामी विधानसभा चुनाव

सपा का दामन
गयादीन अनुरागी व अन्य नेताओं के साथ अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के एक पार्टी से दूसरे पार्टी में शामिल होने का दौर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को कई दलों और नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा। कांग्रेस के राठ से पूर्व विधायक व प्रदेश इकाई के उपाध्‍यक्ष गयादीन अनुरागी के अलावा पूर्व विधायक उरई विनोद चतुर्वेदी भी अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए हैं। ​​​​​​ कांग्रेस नेता व जालौन के दो बार विधायक विनोद चतुर्वेदी ने पार्टी छोड़कर अखिलेश यादव का साथ पकड़ा है।

वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और जन परिवर्तन दल ने भी आज समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया। छत्तीसगढ़ की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रभाव उत्तर प्रदेश के सोनभद्र आदि इलाकों में रहने वाले आदिवासी समाज पर है। इसके अलावा कई पूर्व विधायक सहित कुछ अन्य लोग भी शुक्रवार को अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

नए साथियों को शामिल कर अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में कहा कि यूपी में आगमी विधानसभा चुनाव सिर्फ समाजवादी पार्टी की लड़ाई नहीं है। यह पूरे देश की लड़ाई है। यह देश और संविधान बचाने की लड़ाई है। जिस रास्ते पर भाजपा चल रही है उसे न किसान का भला है और न व्यापारी और नौजवानों का। उन्होंने कहा कि जितना छूठ भाजपा बोलती है उतना कोई नहीं बोल सकता है। सभी को पता है कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है, लेकिन भाजपा को इस बात की जानकारी ही नहीं है।

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि जहां मुख्यमंत्री जाते हैं वहां हत्या की वारदात हो जाती है। उन्होंने मनीष गुप्ता हत्याकांड पर कहा कि गोरखपुर में जैसी घटना हुई वैसा कभी नहीं हुआ। अमेरिका में ऐसी घटना हुई थी तो लोग वहां की सरकार के खिलाफ खड़े हो गए। अब तो गोरखपुर की घटना में मारे गए व्यापारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। कैसे छिपाएगी भाजपा सरकार कि उसकी पीट-पीटकर हत्या नहीं हुई है। जो भाषा भाजपा की है वही अधिकारियों की है। सरकार के दबाव में अधिकारी झूठ बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सपा कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश, “भाजपा की सबसे बड़ी ताकत ‘झूठ’, राजनीति में ढूंढती है कारोबार”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सबस ज्यादा फेक एनकाउंटर और पुलिस हिरासत में मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोद ने सबसे ज्‍यादा नोटिसें यूपी सरकार को भेजी हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं जीरो टॉलरेंस है। इससे अच्छी कानून-व्यवस्था नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग और जाति के लोग भाजपा सरकार को हटाना चाहते हैं। क्योंकि इन्होंने छूठ और धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया। ऐस तमाम उद्घाटन और शिलान्यास धोखा है। आज समाजवादी पार्टी और जनता भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए तैयार है।

इस दौरान महोबा से पूर्व प्रदेश महासचिव मनोज तिवारी, पूर्व विधायक उरई विनोद चतुर्वेदी और सहारनपुर से कई पार्षदों ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इनके अलावा सहारनपुर से प्रदीप वर्मा ‘गुजर’ (विमुक्त जाति जागरण समिति), बुंदेलखंड के कांग्रेस प्रभारी व पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी और जिला अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, भाजपा हरदोई अरुण कुमार मौर्य ने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में हुए शामिल।

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अपने बेटे व समर्थकों के साथ हुए सपा में शामिल, अंबिका चौधरी ने भी दोबारा ली सदस्‍यता