लखनऊ में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जलभराव से हुई परेशानी

लखनऊ में बारिश
बारिश के बीच हजरतगंज से गुजरते लोग। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार की दोपहर अचानक लखनऊ में घने बादल छा गए। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। जानकारी अनुसार, 11.8 एमएम बारिश हुई। जब से मानसून आया है। तब से अब तक लखनऊ में 118 एमएम बारिश हो चुकी है।

वहीं बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। लखनऊ में करीब दो घंटे की बारिश में सड़कों पर पानी जमा हो गया। पुराने लखनऊ के विभिन्‍न इलाकों के साथ ही सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित सिविल अस्‍पताल जाने वाली सड़क पर भी भारी जलभराव के चलते राहगीरों की दिक्‍कतें हुईं। इसके साथ ही गोमतीनगर के अंबेडकर पार्क, जनेश्‍वर पार्क के आसपास के अलावा अन्‍य जगाहों पर भी सड़कों पर पानी भरने से खासकर दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्‍कतें उठानी पड़ी।

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 30 जिलों के लिए हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, रामपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव में दोपहर से शाम तक बारिश होगी।

लखनऊ में बारिश

बीते 24 घंटे में 7.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। अलीगढ़ में सबसे ज्यादा 30.1 मिमी बारिश हुई। उत्तर प्रदेश में मानसून शुरू होने के बाद से 29 जुलाई तक अनुमान से 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग की मानें, तो पश्चिमी यूपी के क्षेत्र में 49 प्रतिशत बारिश अनुमान से कम हो गई है। पूर्वांचल में 53 प्रतिशत बारिश कम हुई है। बीते 24 घंटे में तराई के क्षेत्र फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर और गोरखपुर में ठीक बारिश रिकॉर्ड की गई है। आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी में भी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें- यूपी में बारिश का इंतजार खत्म, लखनऊ समेत कई शहरों में झमाझम बरसे बादल

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में ट्रफ लाइन आने से प्रदेश में बारिश बढ़ी है। उन्होंने बताया कि बारिश रुक-रुक कर होगी। कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश होगी। अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, नारनौल, आगरा, प्रयागराज, रांची और कोलकाता से होते हुए मणिपुर की ओर जा रही है।

वाराणसी में आज भी सुबह से ही धूप खिली हुई है। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आज से लेकर एक अगस्त तक वाराणसी में जोरदार बरसात हो सकती है। यह बारिश गरज-चमक वाली होगी। वाराणसी का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस से नीचे 25.2 तक जा पहुंचा है। अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस समय वाराणसी का टेम्परेचर 27 डिग्री सेल्सियस है। हवा चार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। नमी 98 प्रतिशत तक है।

यह भी पढ़ें- बदलेगा UP का मौसम, लखनऊ-कानपुर समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश