लखनऊ में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पांच दिनों तक यूपी के 40 शहरों में रुक-रुककर बरसेगा पानी, अलर्ट जारी

बारिश

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर बदले मौसम के तेवर ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दे दी है। वहीं सोमवार को लखनऊ में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला बना रहेगा। अगले पांच दिनों तक रुक-रुककर बारिश होगी। मौसम विभाग ने 40 जिलो में बिजली की गरज-चमक के साथ बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की बात कहीं है।

वहीं सोमवार को लखनऊ में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई। लखनऊ में आज दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार को यह तापमान क्रमशः 36 और 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी में तो यह बरसात लगातार होगी।

पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में बारिश में थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि एक से दो घंटों के अंतराल में रुक-रुककर बादल बरसते रहेंगे। एक सप्ताह से मौसम शुष्क चल रहा था। मानसून के सक्रिय होने से पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।

यह भी पढ़ें- #UPWeatherUpdates: फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में अगले तीन दिनों तक होगी जबरदस्त बारिश

मौसम विभाग ने जिन 40 जिलो में बिजली व गरज-चमक के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया है, उसमें फर्रुखाबाद, कन्नौज, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, मीर्जापुर, हमीरपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, मैनपुरी, प्रयागराज, अलीगढ़, एटा, बिजनौर, मुरादाबाद, बदांयू, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, जालौन, सीतापुर, जौनपुर, आजमगढ़, संत कबीरनगर, मऊ, गाजीपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बिजली की गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से मुंबई के कई इलाके-सड़कों पर भरा पानी, ट्रेनें थमीं