भारी बारिश से मुंबई के कई इलाके-सड़कों पर भरा पानी, ट्रेनें थमीं

मुंबई में तेज बारिश
मुंबई की सड़कों पर जमा पानी।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई सड़कें जलमग्न नजर आईं। लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अगले 24 घंटे में शहर के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने शहर में अगले 24 घंटों के लिए अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं वडाला क्षेत्र में भारी बारिश से सड़क पर पानी जमा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 18 घंटे के दौरान मुंबई शहर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। इस बीच भारी बारिश के कारण बसों के रूट बदल दिए गए हैं और पानी में पटरियों के डूबने से लोकल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। जगह-जगह सड़क और गली तालाब में तब्दील हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- पहली बारिश से ही मुंबई बेहाल, जल से ट्रेनों की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक

मुंबई में लगातार हो रही बारिश से सायन रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर भारी जलजमाव हो गया है। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में आज सुबह से तेज बारिश के कारण चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन के निकट ट्रैक पर भारी जल जमाव हो गया है। लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- खत्‍म हुआ यूपी में मानसून का इंतजार, मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों में होगी पूरे प्रदेश में बारिश