खत्‍म हुआ यूपी में मानसून का इंतजार, मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों में होगी पूरे प्रदेश में बारिश

मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में मानसून के आगमन का इंतजार खत्म हो गया है। मौसम विभाग ने घोषणा कर दी है कि यूपी की सीमा में अगले 24 घण्टे में यानी कल रविवार (13 जून) को किसी समय मानसून प्रवेश कर जाएगा। प्रदेश के वो जिले जिनकी सीमा बिहार से लगती है वहां बारिश होगी, जिनमें बलिया, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र तक में इसका पहला असर देखने को मिलेगा इसके बाद दो से तीन दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश होगी।

वहीं लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि ताजा अध्ययन के मुताबिक मानसून की चाल सामान्य है और रविवार को पूर्वांचल के कई जिलों में इसकी वजह से बारिश हो सकती है। लखनऊ तक इसे पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। इसकी इन्टेन्सिटी पर निर्भर करेगा कि पश्चिमी यूपी के जिलों में कब तक मानसून पहुंचता है, फिलहाल इसकी रफ्तार सामान्य दिख रही है।

वहीं लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने शनिवार शाम तक कई जिलों में हवा के तेज झोंकों के साथ बारिश का अनुमान जारी किया है। ये जिले मेरठ, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, बहराइच, रायबरेली, हमीरपुर, फतेहपुर, गाजीपुर, मऊ, चंदौली, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, अम्बेडकर नगर, बसंती, सुल्तानपुर और संत कबीरनगर, हालांकि इन जिलों में होने वाली बारिश मानसून नहीं बल्कि प्री-मानसून बारिश कही जाएगी।

यह भी पढ़ें- मौसम: IMD ने जारी किया पूर्वानुमान, इस साल सामान्य रहेगा मानसून

दूसरी ओर बिहार में शनिवार को मानसून का आगमन हो गया। पटना स्थित मौसम विभाग के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि फिलहाल मानसून का असर दरभंगा तक फैल गया है। विवेक सिन्हा ने भी संभावना जताई है कि दरभंगा से यूपी की सीमा तक पहुंचने में मॉनसून को 24 घंटे का समय लग जाएगा। इसकी रफ्तार स्ट्रांग है। तय समय से एक दिन पहले बिहार में मानसून की इंट्री हुई है। अगले 48 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

बता दें कि बिहार के रास्ते ही यूपी में मानसून का प्रवेश होता है। बंगाल की खाड़ी से चले बादल बंगाल, ओड़िशा, झारखण्ड और बिहार को पार करके यूपी में दाखिल होते हैं।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, देश में इस साल सामान्‍य रहेगा मानसून