मौसम ने बदले तेवर, लखनऊ में तेज हवा-बारिश के साथ गिरे ओले

जमकर गिरे ओले
ओले से पटी सड़क।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चटख धूप के बाद गुरुवार को एक बार फिर मौसम ने अपने तेवर बदले। इस बीच राजधानी लखनऊ में करीब दो बजे शुरू हुई तेज हवा और बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। करीब आधे घंटे हुई ओलावृष्टि से पूरी सड़क पट गई। इससे कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ राहगीरों को भी हल्‍की चोंटे आईं हैं, जबकि पेड़ों की टहनियां भी टूटकर गिरी। लोगों की मानें तो कई सालों बाद ऐसे ओले गिरे हैं।

मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट तीन घंटे और बढ़ा दिया है। विभाग ने जारी बयान में कहा है कि आज गुरुवार की शाम पांच बजे तक लखनऊ और आस-पास के जिलों में फिर से मौसम बदल सकता है, इसका असर बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि के रूप में देखने को मिल सकता है, जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है वे- लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोण्डा और बहराईच हैं।

यह भी पढ़ें- बारिश ने बढ़ाई ठंड, मौसम विभाग ने कहा, अभी नहीं मिलेगी राहत, ठंड से प्रभावित लोगों के लिए CM ने दिए जरुरी निर्देश

जाहिर है इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान का खतरा अभी टला नहीं है। मौसम विभाग ने सुबह ही दोपहर दो बजे तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया था जो सच साबित हुआ। लखनऊ की सड़कें बड़े-बड़े ओलों से भर गयीं। अब ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट शाम तक बढ़ा दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है।

वहीं विशेषज्ञों की मानें तो इस मौसम के बदले रुख से अन्नदाता की परेशानी बढ़ सकती है। खेतों में सरसों की फसल तैयार है। इसके अलावा मटर, अलसी, मसूर भी खड़ी है। तेज हवा के साथ बारिश व ओले गिरने से दलहन तथा तिलहन फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावितों की मदद करने का अफसरों को दिया निर्देश