CM योगी ने बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावितों की मदद करने का अफसरों को दिया निर्देश

ओलावृष्टि
(फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल के नुकसान पर किसानों की सहायता के लिए निर्देश दिए हैं। किसानों को हुए नुकसान को गंभीरता से लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने बारिश तथा ओलावृष्टि का जिलाधिकारियों को 48 घंटे में सर्वे कराने का निर्देश दिया है।

योगी ने प्रदेश में कल रात्रि आंधी, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों से अपने जनपद में फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन कर इसकी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने फसल क्षति का 48 घण्टे के भीतर कृषकवार सर्वे कराए जाने की भी अपेक्षा की है, ताकि प्रभावितों को राहत उपलब्ध करायी जा सके।

यह भी पढ़ें- ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल पर किसानों को मिलेगा अधिकतम मुआवजा: महेंद्र पाण्‍डेय

फसलों के नुकसान के अलावा मुख्यमंत्री ने आंधी और ओलावृष्टि से प्रभावित जनपदों से जनहानि, पशु हानि एवं मकान क्षति रिपोर्ट मिलने पर इनसे प्रभावित व्यक्तियों को 24 घण्टे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने की भी बात कही है। साथ ही सीएम ने अधिकारियों से आपदा प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के कार्य को तेजी से करने और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही करने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री की चेतावनी, किसानों को समय पर क्षतिपूर्ति नहीं देने वाली कंपनियां होंगी ब्‍लैक लिस्‍टेड, अधिकरियों को दिए ये निर्देश

इस संबंध में राज्य सरकार के प्रवक्‍ता ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश जनपदों में बेमौसम वर्षा एवं कहीं वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना बनी हुई है। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने प्रभावित व्यक्तियों के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुये उन्हें समय से मदद पहुंचाने के लिये स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की है।

यह भी पढ़ें- यूपी में तूफान से 16 की मौत, ताजमहल की ऐतिहासिक मिनारें भी गिरीं