मुगलों व अंग्रेजों के आगे कभी नहीं झुका जाट समाज: योगी

जाट समाज
बैठक में सीएम, डिप्टी सीएम व प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान करते जाट समाज के लोग।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है कि कैराना और कांधला जैसी घटनाओं को दोहरा सके। पिछली सपा सरकार में हर सप्ताह कहीं न कहीं दंगे होते थे, लेकिन हमारी सरकार सबको सुरक्षा की गांरटी देने के साथ ही किसी का भी तुष्टिकरण न हो इसके लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में सुरक्षा का वातावरण कायम हुआ है।

ये बातें सोमवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विश्‍वेश्‍वरैया हॉल में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित जाट समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। सीएम ने जाटों की परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि मुगल आक्रमणकारियों और अंग्रेजी शासकों के जुल्म और आंतक के आगे भी जाट समाज के लोग कभी नहीं झुके। जाट समाज ने कभी भी अपनी सांस्कृतिक परंपरा को नहीं छोड़ा।

यह भी पढ़ें- 2019 की करो तैयारी, पिछड़े वर्ग की जिम्‍मेदारी नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी: केशव मौर्या

जाटों के आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री बोले कि हम जाट आरक्षण के पक्षधर है और हमने इसके लिए सामाजिक न्याय समिति का गठन किया है। आरक्षण को लेकर पूर्ववर्ती सपा सरकारे दोषी है। फिलहाल मामला न्यायलय में लंबित है, लेकिन राज्य सरकार इसके लिए लगातार प्रभावी ढंग से पैरवी कर रही है।

वहीं विरोधियों पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि आज कुछ लोग भारत में अस्थिरता का वातावरण बना रहे है। सपा, बसपा व कांग्रेस चाहती है कि भारत कमजोर हो, गठबंधन-महागठबंधन के नाम पर अपरिपक्व राजनीति को जन्म देना चाहते है। जो देश के हित में सोचता है, जनकल्याणकारी योजनाओं के पक्षधर है उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मजबूत करना चाहिए तथा उन्हें मजबूती के साथ खड़ा होना पड़ेगा।

दिल्ली की सत्ता परिवर्तन में जाट समाज की रही अग्रणी भूमिका

भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने कहा कि दिल्ली की सत्ता परिवर्तन में जाट समाज की सदैव से अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि जाट ने जब कमर कसी तब भाजपा मजबूत हुई।

विपक्षों दलों पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि सपा-बसपा की वजह से कांग्रेस केंद्र में दस साल तक बनी रही, यूपी में वहीं सपा-बसपा दस साल तक शासन कर अपनी संपत्ति बढ़ाने, परिवारवाद, जातिवाद बढ़ाने के लिए अलावा कोई काम नहीं किया।

यह भी पढ़ें- बच्चों व महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही योगी सरकार: दिनेश शर्मा

बैठक को उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,  केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, भूपेन्द्र चौधरी, सांसद चौधरी बाबूलाल व कुंवर भारतेन्दु सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष बाबू राम निषाद, भोला सिंह, उमेश मलिक, कमल मलिक, वीरेन्द्र सिंह सिरोही, केपी मलिक, राजेश चुन्नू, योगेश धावा, मंजू सिवास समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अब योगी का अखिलेश पर तीखा हमला, जो पिता-चाचा के नहीं हुए वो कर रहे आपको जोड़ने की बात