किनौना चीनी मिल हादसा: मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को दो-दो लाख मुआवजा देगी योगी सरकार

कैबिनेट मीटिंग में मोबाइल
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ की किनौनी चीनी मिल हादसे में मृतक के परिवार को पांच लाख और हादसे में घायलों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

योगी ने दुर्घटना में मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। इतना ही नहीं मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराए जाने का भी निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- सीतापुरा: कुत्तों के हमले में घायल बच्चों से मिलने पहुंचे योगी, मुआवजे का ऐलान

मालूम हो कि मेरठ की किनौनी शुगर मिल में शनिवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बजाज ग्रुप की इस शुगर मिल में सैकड़ों लोग काम करते हैं। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे मिल में एक के बाद एक तीन धमाके हुए।

वहां मौजूद कर्मियों के मुताबिक बॉयलर फटा था, जिसके बाद आग फैलती चली गई। देखते ही देखते आग ने शुगर मिल के काफी बड़े इलाके को अपने कब्‍जे में ले लिया। विस्‍फोट इतना तेज था कि आस-पास के दर्जनों लोग इसमें झुलस गए, जिनमें कई की हालत काफी गंभीर है। वहीं हादसे में चार लोगों के मारे जाने की खबर है।

यह भी पढ़ें- NTPC के बॉयलर का पाइप फटने से 18 की मौत, सौ से ज्यादा झुलसे

मिल के अंदर बनाई गई कॉलोनी में रह रहे लोगों को बाहर निकाल दिया गया है। आग लगने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। आस-पास के अस्पतालों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- चार साल पूरे होने पर सीएम योगी और महेंद्र पाण्‍डेय ने बताया मोदी सरकार का गुडवर्क, आप भी जानें