आज से UP में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का एलर्ट

मौसम विभाग का अनुमान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के लोगों को लंबे समय के बाद भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। बुधवार को सुबह से तेज रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे तापमान में गिरावट आई है और तपिश में कमी आई है। यही नहीं, गोमती नगर विस्तार और हजरतगंज जैसे क्षेत्रों में तड़के हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। सुबह लखनऊ काले बादलों के आगोश में नजर आया हालांकि दिन में लोगों को तेज धूप का भी सामना करना पड़ा।

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से एलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। बुधवार रात तक लखनऊ समेत राज्य के दूसरे जिलों में भी बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलेगी। यह सिलसिला लगभग 27 मई तक जारी रहेगा। पहले दिन हल्की बारिश होगी, इसके बाद तेज बारिश के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मौसम में यह जो बदलाव हुआ है वो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के सक्रिय होने की वजह से हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी 27 मई तक रहेगा। इस दौरान बारिश होगी और तेज व ठंडी हवाएं चलेंगी।

यह भी पढ़ें- IMD का अलर्ट, यूपी के 18 जिलों में चलेगी हीटवेव, कई अन्‍य इलाकों में पांच दिनों तक होगी छिटपुट बारिश

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 25 और 26 मई को पूरे प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर रह सकता है। उधर, प्रदेश के कुछेक हिस्सों में मंगलवार को भी बूंदाबांदी और बारिश ने भिगोया। आगरा, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, नोएडा, जालौन में कहीं तेज पानी बरसा तो कहीं बूंदाबांदी होती रही। झांसी में अधिकतम पारा 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। आगरा में बारिश के बावजूद पारा 46 डिग्री रिकार्ड किया गया।

यह भी पढ़ें- हो जाएं झुलसाने वाली गर्मी झेलने को तैयार, मौसम विभाग ने जताया हीट वेव का अंदेशा