दिल्ली-नोएडा समेत पूरे NCR में बारिश, घने बादलों के साथ तापमान में भी आई गिरावट

तापमान में आई गिरावट

आरयू वेब टीम। दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश देखने को मिली। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि दिल्ली के करावल नगर, दिलशाद गार्डेन, सीमापुर, सीलमपुर, शाहदरा, विवेक नगर, लाल किला, प्रीति विहार समेत कई इलाकों में हल्की बारिश से लेकर बूंदाबांदी होती रहेगी।

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह घने बादल आसमान में छाये थे। वहीं यूपी, हरियाणा, राजस्थान के लिए भी मौसम विभाग ने ऐसा ही पूर्वानुमान जताया है, हालांकि बादलों के बीच सूरज की लुका छिपी होती रही। उधर, केरल और तेलंगाना में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा के गुरुग्राम, सोहाना कैथल, कुरुक्षेत्र, नरवाना, रेवाड़ी, हिसार, सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, हांसी, सोनीपत और रोहतक समेत ज्यादातर इलाकों में रविवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. दिल्ली के नरेला, जफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, महरौली, छतरपुर, इग्नू, आयानगर में भी हल्की बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में करवट ले रहा मौसम, दो दिनों में होगी बारिश

यूपी की बात करें तो ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, नोएडा, पिलखुआ, हापुड़, बुलंदशह, जहांगीराबाद में भी अगले कुछ घंटे में हल्की बारिश हो सकती है। यूपी के डिबाई, नरौरा, सहसवान और राजस्थान के भिवाड़ी, अलवर और झुंझनूं में भी अगले दो घंटो में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत यूपी के इन 23 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सूबे की राजधानी में गरज-चमक के साथ बरसे बादल