IMD का अलर्ट, यूपी समेत नौ राज्यों में तेज बारिश के आसार, और मुश्किल होंगे मौसम के हालात

आइएमडी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कपाऊ ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हिमालय के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने वाली है, जिससे मौसम के लिहाज से अगले कुछ दिन बेहद ही मुश्किल भरा हो सकता है। इस बीच आइएमडी ने अलर्ट जारी किया।

वहीं बुधवार से अगले पांच दिन तक पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इस दौरान आइएमडी ने उत्तर प्रदेश समेत नौ राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में लोगों को शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही घने कोहरे की चादर बिछी रहेगी।

आइएमडी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और बिहार समेत नौ राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों में 15 जनवरी तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे सर्दी का असर और तेज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-IMD का शीतलहर पर अलर्ट, यूपी के इन 36 जिलों में दो दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ आज से पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा, जिसका मौसम पर काफी गहरा असर देखने को मिल सकता है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोसी क्षेत्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार और पंजाब में भी 11 से 14 जनवरी के बीच बारिश के आसार दिख पड़ रहे हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक बारिश, ओलावृष्टि, बर्फबारी, तूफानी हवाएं और बिजली गिरने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- IMD का अनुमान, अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा ठंड का प्रकोप