कड़ाके की ठंड के बीच लखनऊ में हुई बारिश, 15 से 21 जनवरी तक फिर चलेंगी बर्फीली हवाएं

लखनऊ में बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनों पूरा उत्तर भारत ठंड के आगोश में है और ऐसा आने वाले दो या तीन दिन में होने वाला है। कोहरा राजधानी समेत अधिकांश शहरों को अपनी सफेद चादर में लपेट लेगा। वहीं राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच हल्की बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में अगले दो दिन में हल्की बारिश के आसार जताए हैं।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 15 से 21 जनवरी तक यूपी में फिर से बर्फीली हवा चलेंगी। कोहरे का प्रकोप मामूली रूप से कम होना शुरू हो जाएगा। 21 जनवरी के बाद मौसम साफ होने और न्यूनतम तापमान बढ़ने के आसार हैं। वहीं पश्चिमी यूपी यानी गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में भी दो दिन में बारिश का असर ज्यादा दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें- IMD का अलर्ट, यूपी समेत नौ राज्यों में तेज बारिश के आसार, और मुश्किल होंगे मौसम के हालात

ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान चार से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। आठ दिन के बाद सीवियर कोल्ड डे से लखनऊ वासियों को मामूली राहत मिली। लखनऊ में अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यह सामान्य से 3.2 डिग्री कम था। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के बीच लखनऊ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान, UP में आज फिर होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड