कोहरे की चादर में लिपटा लखनऊ, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

लखनऊ में कोहरा
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ बुधवार को कोहरे की चादर में लगभग दिनभर लिपटा रहा। महज 20 मीटर तक विजिबिलिटी से लोगों को वाहन चलाने व सड़कों पर चलने में काफी दिक्कत हुई। बुधवार रात सबसे ठंडा मेरठ रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

वहीं कानपुर में न्यूनतम तापमान दस और लखनऊ में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज का दिन यूपी में सबसे कड़ाके की ठंड का दिन रहा। कई जिलों में बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने घने कोहरे और बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक पांच जनवरी से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश शुरू हो सकती है। कई जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना जाहिर की गई है। साथ ही ये भी बताया कि यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी, लेकिन धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ जाएगा। वर्तमान में पूर्वी यूपी के वाराणसी सहित अन्य जिलों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें- हो जाइये तैयार UP में बारिश के बाद और बढ़ेगी ठंड

लखनऊ में आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि कोहरा अगले 24 घंटे में छट जाएगा, लेकिन हल्का कोहरा गुरुवार को भी बना रहेगा। यह कोहरा इसलिए अचानक बढ़ गया क्योंकि हवा धीमी चल रही हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी और औरैया इन जिलों में भी बढ़ सकता है कोहरा।

यह भी पढ़ें- 48 घंटे बाद UP में फिर से होगी बारिश, ओले गिरने से और बढ़ेगी ठंड