लखनऊ-वाराणसी समेत UP के 15 जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि 18 जुलाई तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। शनिवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी और अलर्ट जारी करते हुए लखनऊ व वाराणसी समेत 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश और 50 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसून की टर्फ लाइन इस समय गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, उरई, डाल्टनगंज की ओर बढ़ते हुए बंगाल की खाड़ी से गुजर रही। इस समय दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में चक्रवाती हवाएं चल रही हैं। फिलहाल 18 जुलाई तक मौसम इसी तरह बने रहने की उम्मीद है।

इन जिलों में होगी भारी से अति भारी बारिश

लखनऊ, वाराणसी, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदासनगर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर और इसके आस-पास भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- IMD ने यूपी के 16 शहरों में जारी की अतिवृष्टि व 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

इसके अलावा एटा, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बाराबंकी, बलरामपुर, गोरखपुर, देवरिया, सिद्घार्थनगर, बांदा, प्रतापगढ़, औरैया, अंबेडकरनगर और इसके आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें- IMD ने यूपी के 16 शहरों में जारी की अतिवृष्टि व 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी