लखनऊ समेत कई ज‍िलों में धूप ने बढ़ाया पारा, दो द‍िन में फ‍िर से बार‍िश से तापमान में आएगी ग‍िरावट

लखनऊ
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में दो द‍िन झमाझम बार‍िश होने के बाद बुधवार सुबह से फ‍िर बादलों के बीच से सूरज ने झांका तो राजधानी लखनऊ में पारा बढ़ गया। मौसम व‍िभाग के अनुसार अगले एक-दो द‍िन में फ‍िर से बार‍िश होने के कारण तापमान में ग‍िरावट आएगी। बार‍िश के बाद पारा चार से पांच ड‍िग्री ग‍िरेगा। वहीं आज प्रदेश के कई ह‍िस्‍सों में कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार तक पूर्वी यूपी के कई जिलों में चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

अतुल कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मिचौंग अब उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा। इसके कारण बुधवार और गुरुवार को विंध्य और दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम प्रभावित हो सकता है। गुरुवार तक आसमान में बदली के साथ पूर्वी यूपी के सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर, प्रयागराज, भदोही और आस-पास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अनुमान, यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान गोरखपुर में 28.2 डिग्री और बहराइच में 26.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लखनऊ और आस-पास के जिलों में मंगलवार को सुबह के समय हल्का से मध्य कोहरा हो सकता है और बादलों की आवाजाही भी रह सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- ठंड में हुई झमाझम बारिश से भीगा लखनऊ, मिचौंग तूफान दिखाएगा असर