विधानसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा सांसदों ने दिया इस्तीफा

भाजपा के सांसद

आरयू वेब टीम। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कई सांसदों को उतारा था, जिसमें कई ने जीत भी हासिल की। इसमें नरेंद्र सिंह तोमर जैसे दिग्गज शामिल हैं। इन सांसदों ने अब बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा के इन नेताओं ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

इस्तीफा देने वालों में किरोड़ी लाल मीणा, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राजवर्धन सिंह राठौर, दीया कुमारी, रीति पाठक और अरुण साव, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह हैं। इन सांसदों की ओम बिरला से हुई मुलाकात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे, हालांकि बाबा बालकनाथ का इस्तीफा अभी नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- MP, राजस्थान व छत्‍तीसगढ़ में जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा में है जनता का भरोसा

बता दें कि बाबा बालकनाथ का नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस में शामिल है। इस्तीफा देने वाले सांसदों की लिस्ट में उनका नाम नहीं होने से सवाल उठ रहे हैं कि क्या पार्टी उन्हें सांसद बनाए रखेगी। इसका मतलब ये होगा कि वो सीएम की रेस से भी बाहर हो जाएंगे।

इस्तीफा देने वालों सांसदों की लिस्ट

नरेंद्र सिंह तोमर
प्रह्लाद सिंह पटेल
राकेश सिंह
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
दीया कुमारी
उदय प्रताप सिंह
किरोड़ी लाल मीणा
रिती पाठक
अरुण साव
गोमती साई।

यह भी पढ़ें- राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्‍तीसगढ़ में खिला कमल, तेलंगाना में कांग्रेस को मिली जीत