महाराष्ट्र में BJP की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री व केशव मौर्या ने दी बधाई

योगी व केशव मौर्या

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लंबे से समय से चले आ रहे गतिरोध के बाद आज आखिरकार महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस को पछाड़कर नई सरकार बनाने मे सफल हो गई है। महाराष्ट्र में फिर से एक बार भाजपा की सरकार बनने पर उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार को बधाई दी। साथ ही योगी ने कहा,’ मुझे विश्वास है कि यह सरकार जनकल्याण के प्रति समर्पित होकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी तथा उन्नति और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करेगी।’

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, फडणवीस फिर बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी CM

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर महाराष्ट्र में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी कार्यकर्ताओं व समस्त महाराष्ट्र वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी!

यहां बता दें कि महाराष्‍ट्र में शनिवार सुबह बड़े सियासी उलटफेर के तहत भाजपा ने एनसीपी के अजित पवार के समर्थन से सरकार बना ली और देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री और अजित पवार ने उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली। दोनों दलों ने महज कुछ घंटों में सरकार गठन की वह रणनीति तय ली, जो चुनावी परिणाम के करीब 29 दिन बीतने के बाद भी शिवसेना और कांग्रेस, एनसीपी के साथ मिलकर तय नहीं कर पा रहे थे। अभी तक शिवसेना और कांग्रेस के साथ गहन चर्चा में मुख्‍य केंद्र बिंदु के रूप में शामिल रहे एनसीपी के अजित पवार ने अचानक पासा पलटा और 30वें द‍िन की सुबह-सुबह बीजेपी के साथ मिलकर राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी के समक्ष शनिवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने को लेकर गतिरोध के बीच अमित शाह से मिले फडणवीस

इसके बाद दोनों दलों के पास बहुमत का आंकड़ा होने और बीजेपी द्वारा अजित के सहयोग से सरकार बनाने का समर्थन पत्र दिए जाने के बाद राज्‍यपाल ने दोनों दलों को सरकार बनाने की अनुमति दे दी और राजभवन में ही फडणवीस और अजित पवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवा दी।

यह भी पढ़ें- अब फडणवीस की शिवसेना को दो टूक, अगले पांच साल के लिए मैं हीं रहूंगा सीएम, BJP सांसद ने भी किया ये बड़ा दावा