IMD ने यूपी के 16 शहरों में जारी की अतिवृष्टि व 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

ठंड में बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार अपनी चाल बदल रहा। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार अगले कुछ घंटों में यूपी के 16 जिलों में अतिवृष्टि की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इस संबंध में आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यूपी के 16 जिलों में अगले कुछ घंटे में अतिवृष्टि यानी भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

इन जिलों में अतिवृष्टि की चेतावनी

लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज में अतिवृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में बढ़ी मानसून की रफ्तार, 39 जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज हवा-बिजली की चेतावनी

तेज बारिश का अलर्ट

इसके अलावा महोबा, औरैया, बांदा, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, गोंडा, जालौन, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बागपत, मुरादाबाद, शामली, गौतमबुद्घनगर, संभल, मथुरा, सहारनपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में होगी भारी बारिश, 14 जिलों में ऑरेंज व 34 जिलों में येलो अलर्ट जारी