दो IAS अफसर को मिला अतिरिक्त कार्यभार, वेंकटेश्‍वर लू को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

वेंकटेश्‍वर लू

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी सरकार ने बुधवार को शीर्ष स्तर पर दो सीनियर आइएएस अफसरों के कामकाज में बदलाव किया है। वेंकटेश्‍वर लू पर बड़ा भरोसा जताते हुए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम का नया चेयरमैन बनाया गया है। वेंकटेश्‍वर लू के पास प्रमुख सचिव परिवहन का चार्ज भी रहेगा। लू गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी रह चुके हैं।

इसके अलावा सीनियर आइएएस अफसर जीएस नवीन कुमार को चकबंदी आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। जीएस नवीन कुमार के पास राहत आयुक्त की जिम्मेदारी भी है। दरअसल योगी ने 1991 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वेंकटेश्‍वर लू का भी तबादला कर दिया है। वेंकटेश्‍वर लू को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम का नया चेयरमैन बनाया है।

वेंकटेश्‍वर मूल रूप सहित आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उनकी पहली पोस्टिंग देहरादून में थी, उन्होंने उत्तर प्रदेश में सबसे पहले मुरादाबाद में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर काम किया था। वह चार अप्रैल 2003 से लेकर 13 जनवरी 2004 तक गौतमबुद्ध नगर के डीएम पद पर कार्य कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में कई IAS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

आईएएस नवीन कुमार मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। वह 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। नवीन कुमार को चकबंदी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है। इसके अलावा नवीन कुमार के पास राजस्व विभाग विशेष सचिव की भी जिम्मेदारी है।

बता दें कि अपनी सरकारी नौकरी के कार्यकाल में अभी तक उन्होंने अत्यधिक समय लखनऊ में बिताया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन में काफी अहम जिम्मेदारियों के साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला, फिरोजाबाद-बलरामपुर समेत चार जिलों के DM भी बदले