यूपी में अब 17 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कहां तैनाती

आइएएस अफसर

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में आज एक बार फिर बड़ी संख्या में आइएएस अधिकारियों की कुर्सी में फेर बदल हुई है। योगी सरकार की ओर से गुरुवार को 17 आइएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों में विशेष सचिव, आयुक्त और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

सरकार की ओर से आज जारी अधिकारियों की तबादला सूची के अनुसार बरेली, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बदले है। वहीं प्रयागराज, झांसी और मेरठ के नगर आयुक्त बदले गए हैं। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा रहे जयशंकर दुबे को अब यूपी शासन में विशेष सचिव वित्त की जिम्‍मेदारी मिली है, जबकि सचिव चिकित्सा शिक्षा रहे गौरीशंकर प्रियदर्शी को ग्राम्य विकास आयुक्त बनाया गया है।

वहीं यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद से हटाये जाने के बाद प्रतीक्षारत कंचन वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन के पद पर तैनात किया गया है। सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा रहे शाहिद मंजर अब्बास रिजवी अब सचिव वित्त की भूमिका निभाएंगे, जबकि प्रतीक्षारत रहे प्रमोद कुमार उपाध्याय को अपर महानिरीक्षक निबंधन के पद पर तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें- UP में 21 IAS अफसरोंं का तबादला, लखनऊ-कानपुर समेत बदले नौ जिलों के DM, देखें किसे मिली कहां तैनाती

इसके अलावा विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी डा. वेदपति मिश्रा को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। विशेष सचिव वित्त प्रकाश बिन्दु को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही विशेष सचिव नगर विकास संजय कुमार सिंह यादव को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद के पद पर तैनात किया गया है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद को प्रबंध निदेशक उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम में भेजे गए। सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रहे अमित पाल अब मेरठ के नगर आयुक्त होंगे।

वहीं बहराइच के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ गंगवार को सोनभद्र का सीडीओ बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के सीडीओ पुलकित गर्ग झांसी के नगर आयुक्त नियुक्त किये गए हैं। मुजफ्फरनगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेंद्र कुमार अब सिद्धार्थनगर के सीडीओ नियुक्त हुए। मुजफ्फरनगर के सीडीओ आलोक यादव को उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण के पद पर भेजा गया है।

मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संदीप भागिया को सीडीओ मुजफ्फरनगर बनाया गया है। बरेली के सीडीओ चन्द्र मोहन गर्ग प्रयागराज के नगर आयुक्त होंगे। सिद्धार्थनगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश को बरेली के सीडीओ की जिम्मेदारी निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, बुलंदशहर, रायबरेली व मैनपुरी समेत छह जिलों के बदले कप्‍तान, जानें किसे मिली कहां तैनाती