ललितपुर, बस्ती-कानपुर व कुशीनगर समेत यूपी में बदले नौ जिलों के DM

डीएम ललितपुर अक्षय त्रिपाठी
अक्षय त्रिपाठी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अफसरों के हो रहे तबादले के दौर के बीच शुक्रवार को योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने आज रात ललितपुर, बस्ती, कानपुर देहात व कुशीनगर समेत नौ जिलों के जिलाधिकारियोंं कुर्सी बदल दी है। शासन की ओर से जारी गई लिस्ट के अनुसार छह अफसरों को वापस दूसरे जिलों की कमान सौंपी गयी है, जबकि ललितपुर, एटा व संतकबीरनगर में बतौर जिलाधिकारी की जिम्‍मेदारी विभागों में तैनात तीन आइएएस अधिकारियों पर भरोसा जताते हुए दी गयी है।

इसी क्रम में ईमानदार व साफ छवि के आइएएस अफसरों में शुमार अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का डीएम बनाया गया है। 2014 बैच के आइएएस अक्षय त्रिपाठी विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और यूपी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे। वहीं ललितपुर के डीएम आलोक सिंह को जिलाधिकारी कानपुर के पद पर अब भेजा गया है।

इसी प्रकार डीएम मिर्जापुर दिव्‍या मित्‍तल को जिलाधिकारी बस्‍ती की जिम्‍मेदारी मिली है। यहां तैनात प्रियंका निरंजन को दिव्‍या की जगह जिलाधिकारी मिर्जापुर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- दिन में हटवाया डेढ़ सौ करोड़ की जमीन से अवैध कब्‍जा, रात में हो गया LDA उपाध्‍यक्ष का ट्रांसफर, भ्रष्‍ट अफसर-इंजीनियरों के कॉकस को खटक रहे थे अक्षय त्रिपाठी

इसी क्रम में उमेश मिश्रा को डीएम बिजनौर से जिलाधिकारी कुशीनगर भेजा गया है। वहीं आइएएस अफसर महेंद्र सिंह तंवर वीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरण के पद से डीएम संतकबीर नगर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- तीन सीनियर IAS अफसरों का तबादला, नवदीप रिनवा को मिली यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी की कमान, रविन्‍द्र बनें कमिश्‍नर अलीगढ़

इसके अलावा रवींद्र कुमार मन्दार (आइएएस 2013) जिलाधिकारी रामपुर को डीएम बिजनौर बनाया गया है।

प्रियंका निरंजन (आइएएस 2013) डीएम बस्ती को मिर्जापुर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

अंकित अग्रवाल (आइएएस 2012) डीएम एटा को डीएम रामपुर के पद पर तैनाती दी गई है।

इसी प्रकार प्रेम रंजन सिंह (आइएएस 2014) सीईओ बीडा को डीएम एटा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- तीन IAS अफसरों का तबादला, हेमंत राव राजस्व परिषद के अध्यक्ष नियुक्त