तीन IAS अफसरों का तबादला, हेमंत राव राजस्व परिषद के अध्यक्ष नियुक्त

आइएएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार अधिकारियों के तबादले किये जा रहे है। इसी क्रम में एक बार फिर तीन आइएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। जिसमें आइएएस अधिकारी हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही अन्य अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस ट्रांसफर के क्रम में आइएएस नरेंद्र भूषण का भी तबादला कर दिया गया है। नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि आइएएस नरेंद्र भूषण बीते कई महीने से प्रतीक्षारत चल रहे थे। नरेंद्र भूषण को बीते दिनों औद्योगिक विकास से हटाकर वेंटिंग लिस्ट में डाला गया था। अब उन्हें एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जबकि सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है। इसके अलावा 1987 बैच के आइएएस अफसर हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अभी तक संजीव मित्तल संभाल रहे थे। संजीव मित्तल 31 अगस्त को रिटायर हो गए हैं।

यही पढ़ें- यूपी में तीन IAS अफसरों का तबादला, अरविंद मलप्पा बंगारी बनें DM मुजफ्फरनगर

जिसके बाद हेमंत राव को यह बड़ी जिमेदारी मिली है। राजस्व परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हेमंत राव अगले साल फरवरी में रिटायर होंगे। वहीं आईएएस हेमन्त राव मौजूदा समय में अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

यह भी पढ़ें- तीन सीनियर IAS अफसरों का तबादला, नवदीप रिनवा को मिली यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी की कमान, रविन्‍द्र बनें कमिश्‍नर अलीगढ़