लखनऊ कमिश्‍नर रंजन कुमार व एलडीए VC अक्षय त्रिपाठी समेत यूपी में 11 IAS अधिकारियों का तबादला

एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी
रंजन कुमार। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने शनिवार शाम लखनऊ के मंडलायुक्‍त रंजन कुमार समेत 11 आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी अक्षय त्रिपाठी व लखनऊ नगर आयुक्‍त अजय कुमार द्विवेदी का भी नाम है।

सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म डॉ. रोशन जैकब को लखनऊ मंडलायुक्‍त का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है, जबकि अपने सरकारी आवास को एलडीए के फंड से बनवाने के मामले मे चर्चा में चल रहे रंजन कुमार को नगर विकास विभाग में सचिव के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- बड़ा फेरबदल, कई जिलों के IG-DIG व SP समेत यूपी में 21 आइपीएस अफसरों का तबादला

वहीं साफ छवि के आइएएस अफसरों में गिने जाने वाले एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन की जिम्‍मेदारी दी गयी है, जबकि उनकी जगह अब विशेष सचिव नगर विकास इंद्रमणि त्रिपाठी को एलडीए वीसी बनाया गया है। इंद्रमणि त्रिपाठी लखनऊ नगर आयुक्‍त के पद पर भी रह चुके हैं। साथ ही मुख्‍य विकास अधिकारी गोरखपुर इंद्रजीत सिंह को अब नगर आयुक्‍त लखनऊ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- दिन में हटवाया डेढ़ सौ करोड़ की जमीन से अवैध कब्‍जा, रात में हो गया LDA उपाध्‍यक्ष का ट्रांसफर, भ्रष्‍ट अफसर-इंजीनियरों के कॉकस को खटक रहे थे अक्षय त्रिपाठी

इसके अलावा आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष राजेंद्र पेसिया को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट हमीरपुर संजय कुमार मीणा को मुख्‍य विकास अधिकारी के पद पर भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्‍यागी को उच्‍च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें- विवादों में घिरे LDA के चीफ इंजीनियर इंदु शेखर सिंह पर योगी सरकार सख्‍त, रिटायरमेंट से सात दिन पहले ही एकाएक कर दिया किनारे

ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट गोरखपुर कुलदीप मी‍णा को मुख्‍य विकास अधिकारी बिजनौर बनाया गया है। उच्‍च शिक्षा सेवा आयोग सचिव वंदना त्रिपाठी को विशेष कार्याधिकारी नोएडा के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- UP में 21 IAS अफसरोंं का तबादला, लखनऊ-कानपुर समेत बदले नौ जिलों के DM, देखें किसे मिली कहां तैनाती