तीन सीनियर IAS अफसरों का तबादला, नवदीप रिनवा को मिली यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी की कमान, रविन्‍द्र बनें कमिश्‍नर अलीगढ़

आइएएस तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को तीन सीनियर आइएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही देश के सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश को मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी मिल गया है। नवदीप रिनवा को यूपी का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

वहीं 2001 बैच के आइएएस अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को सचिव नगर विकास बनाया गया है। अजय शुक्ला लंबे समय से यूपी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाल रहे थे। उनकी जगह अब 1999 बैच के नवदीप रिनवा को यूपी का मुख्य निर्वाचन अधिकारी बना दिया गया है।

साथ ही एक और आइएएस अधिकारी का तबादला किया गया है। नवदीप रिनवा की जगह अब आइएएस रविन्द्र को अलीगढ़ मंडल का कमिश्‍नर बनाया गया है। रविन्द्र मौजूदा समय में नगर विकास विभाग के सचिव पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें- IAS नवदीप रिनवा बने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, EC ने लगाई मुहर

1999 बैच के आइएएस अधिकारी नवदीप रिनवा यूपी के कई जिलों में डीएम और उसके बाद मंडलायुक्त की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। साथ वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति डेपुटेशन पोस्टिंग पर भी काम कर चुके हैं। उन्हें यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी के तौर पर भारत निर्वाचन आयोग ने नवदीप रिनवा को नामित किया था।

यह भी पढ़ें- कानपुर पुलिस कमिश्‍नर व ADG जोन आगरा समेत यूपी में नौ IPS अफसरों का तबादला