IAS नवदीप रिनवा बने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, EC ने लगाई मुहर

नवदीप रिनवा
नवदीप रिनवा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आई है। 1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिनवा को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने नामित किया है। नवदीप वर्तमान में अलीगढ़ में कमिश्‍नर के पद पर तैनात हैं। इनकी नियुक्ति आइएएस अजय कुमार शुक्ला के स्थान पर होगी।

वहीं लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदलना अहम माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए कुल तीन उम्मीदवारों का नाम पैनल में गया था, लेकिन आखिरकार सीनियर आईएएस अफसर नवदीप रिनवा के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नियुक्ति प्रक्रिया पर कांग्रेस का विरोध, साझा किया आडवाणी का लिखा पत्र

नवदीप रिनवा दो साल पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उत्तर प्रदेश लौटे हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक पद का जिम्मा सौंपा गया। अलीगढ़ मंडलायुक्त से पहले वे अयोध्या के मंडलायुक्त पद पर भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- #AllianceINDIA: दिल्ली HC का केंद्र, चुनाव आयोग व विपक्षी दलों को नोटिस