शिवपाल का गंभीर आरोप, पुलिस मुस्लिमों पर बना रही भाजपा को वोट देने का दबाव, काटी जा रही बिजली-पान

शिवपाल सिंह यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगामी पांच सितंबर को यूपी घोसी विधानसभा सीट पर वोटिंग होनी है। मतदान से पहले सपा नेता शिवपाल यादव ने योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवपाल ने कहा कि योगी सरकार और यूपी पुलिस मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच दहशत फैला रही है, उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम लोगों पर भाजपा को वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है।

शिवपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार के प्रेशर में यूपी पुलिस अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में जाकर धमका रही है। उनके घरों की‌ बिजली और पानी कनेक्‍शन काटे जा रहे और भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस वाले मुस्लिम लोगों को धमकाते और पकड़ लाते हैं। पुलिस उन्हें परेशान करने का काम कर रही है। शिवपाल यादव ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- शिवपाल का ओपी राजभर पर निशाना, इनके जैसे नेता चुनाव जीतकर करते हैं दलाली

सपा नेता ने इस दौरान कहा कि मैंने अधिकारियों से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आग्रह किया है और बात मानेंगे भी। शिवपाल ने आगे कहा कि अगर अधिकारी बात नहीं मानें तो हमारी पार्टी का संगठन बहुत मजबूत है। वहीं शिवपाल यादव ने मतगणना स्थल बदलने को लेकर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इससे पहले घोसी में ही मतगणना होती थी।

गौरतलब है कि घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को मतदान होना है। वहीं घोसी उपचुनाव की मतगणना आठ सितंबर को होगी। घोसी विधानसभा सीट, सपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में घोसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से खाली हुई है।

यह भी पढ़ें- बोले शिवपाल, भाजपा सरकार में यूपी बदहाल, गुजरात वालों को दिया जा रहा सभी बड़ा ठेका