शिवपाल का ओपी राजभर पर निशाना, इनके जैसे नेता चुनाव जीतकर करते हैं दलाली

जीतकर कर दलाली
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आजमगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने घोसी सीट पर होने वाले उपचुनाव में शुक्रवार को भारी बहुमत से जीत का दावा किया है। इस दौरान शिवपाल यादव ने ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान पर हमला बोला है।

आज प्रेसवार्ता कर तंज कसते हुए शिवपाल ने अपने पुराने साथी दारा सिंह चौहान और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को दल बदलू बताया। शिवपाल ने ओपी राजभर के बड़बोलेपन पर और आए दिन सपा पर निशाना साधने को लेकर बोलते हुए कहा कि ‘वो कभी भी कहीं भी किसी को कुछ भी बोल सकते हैं’। उनके जैसे नेता चुनाव जीतकर दलाली करते हैं। ऐसे में हम सम्मानित राजभर समाज से कहेंगे कि इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

राजभर के उस बयान का जिक्रकर जिसमें उन्होंने दावा किया है कि अखिलेश यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, तो प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा नेता ने कहा, ‘‘ये ऐसी ही बात करते हैं, इनकी किसी बात का कोई ठिकाना नहीं है, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बारे में कुछ दिनों पहले क्या बोल रहे थे।’’

यह भी पढ़ें- बोले शिवपाल, भाजपा सरकार में यूपी बदहाल, गुजरात वालों को दिया जा रहा सभी बड़ा ठेका

साथ ही शिवपाल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, बिजली, विकास, सड़क सभी व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए कहा कि अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार भाजपा की सरकार है। आगे कहा कि जो भी उनको अपने पार्टी जनों से जानकारी मिली है सपा घोसी उपचुनाव में भारी मतों से जीत रही है।

शिवपाल ने कहा कि सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह जुझारू समाजवादी नेता रहे हैं और हमेशा से उन्होंने संघर्ष किया है, उनके ऊपर जो भी आरोप है वह राजनीति से प्रेरित है। शिवपाल यादव ने ये भी कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ही सरकार बनाएगा। शिवपाल ने चंद्रयान-3 की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई भी दी। वहीं यह भी कहा कि

इस दौरान शिवपाल से सपा के पक्ष में मुख्तार अंसारी के भतीजे और गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से सपा विधायक सुहेब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी के चुनाव प्रचार में सक्रिय होने के बारे में पूछा गया तो यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी कभी भी समाजवादी पार्टी का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मन्नू अंसारी और उनके पिता (पूर्व विधायक सिगबतुल्लाह अंसारी) समाजवादी पार्टी का हिस्सा पहले भी रहे हैं और अब भी हैं। यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी बड़े अंतर के साथ चुनाव जीत रही है।

यह भी पढ़ें- सड़क किनारे प्रसव व नवजात की मौत पर शिवपाल का योगी सरकार पर निशाना, लाख विज्ञापन-दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सेवा