योगी सरकार ने बदला फैसला, ‘अब बंद ही रहेंगे रविवार, चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर स्कूल’

बदला फैसला
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रविवार, चेहल्लुम और जन्माष्टमी के अवसर पर भी स्कूलों के खुले रहने के फैसले को योगी सरकार ने वापस ले लिया है। सरकार ने कहा है कि अवकाश के दिन होने वाला काम अब अगले दिन के कार्यदिवस पर किया जाएगा और इस दिन पहले की तरह छुट्टियां ही रहेंगी।

जानकारी के अनुसार, परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में एक सितंबर से 15 सितंबर तक सफाई पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े के दौरान हर दिन स्कूलों में कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ऐसे में स्कूलों को हर दिन खोलने का आदेश दिया गया था।

गौरतलब है कि अधिकारियों की माने तो इस दौरान तीन और दस सितंबर को रविवार, छह सितंबर को चेहल्लुम और सात सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी पहले रद्द कर दी गई थी, लेकिन अब स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद की ओर से इस आदेश जारी किया गया है कि अब स्कूलों में इस दिन अवकाश ही रहेगा। जबकि इस दिन होने वाले कार्यक्रम अगले कार्यदिवस पर किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- रविवार को भी खुलेंगे बेसिक व माध्यमिक स्कूल, जानें वजह

बता दें कि पिछले आदेश में कहा गया था कि ये चारों छुट्टियां अगले महीने के लिए टल जाएंगी। हालांकि इससे पहले मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मोहर्रम का अवकाश रद्द कर दिया गया था। वहीं चंद्रयान-3 की लैंडिंग का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए 23 अगस्त को स्कूलों को शाम तक खोला गया था जिसको लेकर शिक्ष संघ ने अपना विरोध भी जताया था।

यह भी पढ़ें- स्कूलों में बच्चों के शोषण पर यूपी सरकार सख्त, गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी